जबरन पट्टी के टुकड़े तोड़े, नोखा थाने में मामला दर्ज
Feb 13, 2024, 13:23 IST

आरएनई,बीकानेर। ढाणी में अनाधिकृत रूप से घुसकर मारपीट करने व हवाई फायर करने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दावा निवासी पन्नाराम जाट की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि गणपतराम, रुपाराम, रामकरण, सुनील और पांच सात अन्य एकराय होकर उसकी ढाणी में घुसे तथा मारपीट की आरोपियों ने खेत में लगे पट्टी के टुकड़े भी तोड़ दिए ।
पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।




