दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में नामजद थे
 Mar 7, 2024, 22:23 IST
                                                    
                                                
                                            RNE , BIKANER  पुलिस ने आज हत्या,तस्करी जैसे संगीन मामलों में नामजद चार ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसरासर पुलिस ने मन्याना निवासी राधेश्याम भांभू, लालपुर ओडान , सूरतगढ़ निवासी सुखचैन उर्फ सोनू जट्ट सिख को गिरफ्तार किया है । 
 दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में नामजद थे तथा आरोपियों पर ₹10 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित था,वहीं जसरासर पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद तथा फरार चल रहे साजनवासी निवासी बाबूलाल थालौड़ को भी गिरफ्तार किया है। 
एक अन्य मामले में कोलायत पुलिस ने रतनगढ़ निवासी मधुसूदन शर्मा को गिरफ्तार किया है । मधुसूदन एनडीपीएस एक्ट के मामले में नामजद था तथा नशीली गोलियां बेचने के कारोबार में शामिल था।   
 
 
 
                                            
 दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में नामजद थे तथा आरोपियों पर ₹10 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित था,वहीं जसरासर पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद तथा फरार चल रहे साजनवासी निवासी बाबूलाल थालौड़ को भी गिरफ्तार किया है। 
एक अन्य मामले में कोलायत पुलिस ने रतनगढ़ निवासी मधुसूदन शर्मा को गिरफ्तार किया है । मधुसूदन एनडीपीएस एक्ट के मामले में नामजद था तथा नशीली गोलियां बेचने के कारोबार में शामिल था।   
 
 
 

                                                