Movie prime

NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी

 
RNE, NOKHA (BIKANER) . पतंजलि योग समिति,महिला पतंजलि योग समिति व महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ रविवार को स्थानीय पब्लिक पार्क में हुआ। NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी इस योग शिविर में योगशिक्षक रमेश व्यास ने योग के विभिन्न आसनों की विस्तार से जानकारी देते हुए योग करवाए। योग शिक्षक चंपालाल, रतनलाल मोदी, राम झंवर ने निशुल्क योग करवाएं। NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी इस अवसर पर सरला अग्रवाल, उर्मिला तापड़िया, प्रीति मरोठी, विजयश्री रांकावत, लीला मरोठी, निर्मला सेठिया, सरला चोपड़ा, सरिता डागा, आदि उपस्थित थे । महिला पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी एवं वीरा केंद्र की उपाध्यक्षसरला अग्रवाल ने बताया कि आगामी 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योग महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी NOKHA : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, विभिन्न आसनों की दी जानकारी