सुमन के चयन पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने जताई खुशी, दी शुभकामनाएं
 Aug 8, 2024, 17:40 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, Bikaner.    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर की छात्रा सुमन का टीएससी राष्ट्रीय शूटिंग कैंप के लिए चयन हुआ है। कुमारी सुमन ने कमान अधिकारी कर्नल डी.एस. दुहन तथा जेएसओ संजय यादव के मार्गदर्शन में उदयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल जीता। 
 एनसीसी कैडेट सुमन का टीएससी शूटिंग कैंप के लिए होने पर प्राचार्य इलियास, उप-प्राचार्य गौरव गुप्ता और एनसीसी अधिकारी अनिल जांगिड ने स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 
 
 
  
                                            
 एनसीसी कैडेट सुमन का टीएससी शूटिंग कैंप के लिए होने पर प्राचार्य इलियास, उप-प्राचार्य गौरव गुप्ता और एनसीसी अधिकारी अनिल जांगिड ने स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 
 
 
  
                                                