Movie prime

हनुमान बेनीवाल भड़के, कहा आरएलपी को बैठक में ना बुलाना उनका व्यक्तिगत अपमान

 

Jun 7, 2024, 02:20 PM

मधु आचार्य 'आशावादी'

आरएनई, नेशनल ब्यूरो राजस्थान में कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनावी गठबंधन किया था और नागौर की सीट उनको दी थी। जहां से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने चुनाव लड़ा और जीते भी। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा को हराया। हनुमान बेनीवाल भड़के, कहा आरएलपी को बैठक में ना बुलाना उनका व्यक्तिगत अपमान मगर 1 व 5 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के दलों की बैठकें हुई। इन बैठकों में रालोपा व हनुमान बेनीवाल को नहीं बुलाया गया। अब ये बात बड़ा मुद्दा बन गई है। इस विषय पर गठबन्धन का कहना है कि त्रुटि हुई, उसे सुधारा जायेगा। वहीं हनुमान बेनीवाल इस बात से भड़क गये और नाराजगी जाहिर की। हनुमान बेनीवाल भड़के, कहा आरएलपी को बैठक में ना बुलाना उनका व्यक्तिगत अपमान उन्होंने यह जरूर साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन में ही है, लेकिन भविष्य किसने देखा है ये कोई नहीं कह सकता। मैंने नागौर की जनता से वादा किया था, मैं एनडीए में नहीं जाऊंगा। रोत व बेनीवाल को बुलाया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार अब इंडिया गठबन्धन ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत व हनुमान बेनीवाल को गठबन्धन की संसदीय दल की बैठक में बुलाया है। हनुमान बेनीवाल भड़के, कहा आरएलपी को बैठक में ना बुलाना उनका व्यक्तिगत अपमान