आईबी ने विदेशी फोन कॉल मामले में की बड़ी कार्यवाई
Feb 26, 2024, 11:59 IST

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। संदेहप्रद सूचना मिलने पर आईबी की टीम ने सैन्य कैंटीन के संचालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कैंटीन के संचालक विक्रम राजपूत के मोबाईल से कई सनसनीखेज साक्ष्य मिले है। आईबी ने अभी कोई खुलासा नही किया है। आईबी टीम न विक्रम को हिरासत में ले लिया है तथा जयपुर में पूछताश करेगी।
पोकरण से मिला इनपुट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत पखवाड़े पोकरण के सैनिक क्षेत्र में मजदूर बनकर कार्य कर रहे पाकिस्तानी युवक से पूछताछ के बाद आईबी ने विक्रम राजपूत को गिरफ्तार किया है। संदेह है कि विक्रम ने भी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से अपने मोबाइल से विदेश में कई मर्तबा वीडियो कॉल किया इसी के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है।



