नाल गांव का मामला : 15 सालों से गांव के दो कुएं एयरफोर्स एरिया में आ गए, गांववालों को इससे पानी नहीं मिल रहा
 Mar 4, 2024, 19:51 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई, बीकानेर। चौथी बार भाजपा का टिकट मिलने के बाद सोमवार को अपने क्षेत्र बीकानेर आये केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सबसे पहला स्वागत उनके ससुराल के गांव में हुआ है। जिस जगह बीकानेर का नाल एयरपोर्ट बना हुआ है वह उनके ससुराल का गांव हैं। ऐसे में एयरपोर्ट से बाहर आते ही ससुराल वालों ने मालाओं से लाद दिया। इसके साथ ही उलाहना दिया ‘जवाई-सा चौथे फेरे एमपी बणणनै आया हो, 15 बरसां सूं म्हांरै गांव रो कुवौ एयरफोर्स रै कब्जे मै है। बार-बार आपनै कैयो। ए.के.एंटोनी री टैम सूं आश्वासन मिल रैयो है। अबै म्हांनै गांव से कुवै सूं पाणी तो दिरावौ।’ 
 मतलब यह कि इस गांव के दो कुए एयरफोर्स स्टेशन बाउंड्री में आ गए। इनमें से एक कुए में मीठा पानी आता है और गांव के लोग उसी कुए का पानी पीते थे। जब ए.के.एंटनी रक्षामंत्री थे तब से इस गांव के लाग अपना कुआं मांग रहे हैं। दिल्ली जाकर एंटनी से मिले। उन्होंने वादा किया, गांव वालों को कुआं दिलवा दूंगा। एयरफोर्स के लिए अलग पाइप लाइन और पानी की व्यवस्था होगी। 
 इसके बाद एयरफोर्स के लिए अलग से नहरी पानी, डिग्गी आदि बन गए लेकिन गांव के लोगों उनके कुएं का पानी आज तक नहीं मिल रहा है। पहले सांसद के तौर पर और बाद में मंत्री बनने पर भी अर्जुनराम मेघवाल ने हर बार यहां के लोगों से वादा किया, आपका कुआ दिलवा दूंगा। ऐसे में जब चौथी बार टिकट लेकर आये मेघवाल का सबसे पहले ससुराल के गांव में ही स्वागत हो रहा था तब पहली बात कुएं की डिमांड पर ही हुई। इस बार भी उन्होंने आश्वासन दिया। 
 ये मांगें भी उठी : नाल गांव के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, बीजेपी नेता नीलकमल बैद, मोहन सिंह, बनवारी मेघवाल, मेघराज मेघवाल, भोमाराम, सुनील कुमार धर्ट, अजय पुरोहित आदि स्वागत करने वालों में शामिल रहे। इस मौके पर गांव वालों ने कहा नाल, छोटी नाल, डाईया, सालासर, कोडमदेसर, आसपास के गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही है। नाल में उपस्वास्थ्य को क्रमोन्नत कर स्वास्थ्य केंद्र व बालिका विद्यालय बनाने की की मांग भी रखी। 
 
 
                                            
 मतलब यह कि इस गांव के दो कुए एयरफोर्स स्टेशन बाउंड्री में आ गए। इनमें से एक कुए में मीठा पानी आता है और गांव के लोग उसी कुए का पानी पीते थे। जब ए.के.एंटनी रक्षामंत्री थे तब से इस गांव के लाग अपना कुआं मांग रहे हैं। दिल्ली जाकर एंटनी से मिले। उन्होंने वादा किया, गांव वालों को कुआं दिलवा दूंगा। एयरफोर्स के लिए अलग पाइप लाइन और पानी की व्यवस्था होगी। 
 इसके बाद एयरफोर्स के लिए अलग से नहरी पानी, डिग्गी आदि बन गए लेकिन गांव के लोगों उनके कुएं का पानी आज तक नहीं मिल रहा है। पहले सांसद के तौर पर और बाद में मंत्री बनने पर भी अर्जुनराम मेघवाल ने हर बार यहां के लोगों से वादा किया, आपका कुआ दिलवा दूंगा। ऐसे में जब चौथी बार टिकट लेकर आये मेघवाल का सबसे पहले ससुराल के गांव में ही स्वागत हो रहा था तब पहली बात कुएं की डिमांड पर ही हुई। इस बार भी उन्होंने आश्वासन दिया। 
 ये मांगें भी उठी : नाल गांव के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, बीजेपी नेता नीलकमल बैद, मोहन सिंह, बनवारी मेघवाल, मेघराज मेघवाल, भोमाराम, सुनील कुमार धर्ट, अजय पुरोहित आदि स्वागत करने वालों में शामिल रहे। इस मौके पर गांव वालों ने कहा नाल, छोटी नाल, डाईया, सालासर, कोडमदेसर, आसपास के गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही है। नाल में उपस्वास्थ्य को क्रमोन्नत कर स्वास्थ्य केंद्र व बालिका विद्यालय बनाने की की मांग भी रखी। 
 
 

                                                