INTERNATIONAL YOGA DAY : ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग दिवस समारोह होगा आयोजित
Jun 13, 2024, 20:45 IST
RNE BIKANER . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला मुख्यालय , सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि समारोह के आयोजन के लिए आयुष विभाग को नोडल विभाग नियुक्त कर जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।
ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का चयन एवं निर्धारण ब्लॉक स्तरीय समिति के दिशा-निर्देश अनुसार विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। योगाभ्यास में आमजन की भी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।





