IPL 2024 : सीजन का सबसे बड़ा चेस, पंजाब के नाम
Apr 4, 2024, 23:54 IST
- राशिद खान गुजरात टाइटन्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
इम्पैक्ट प्लेयर ने डाला इम्पैक्ट जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया । पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने इफेक्टिव 31 रन की पारी खेली । शशांक सिंह ने, दबाव की स्थिति में जब 70 रन पर 4 आउट हो गए थे, नाबाद 61 रन बनाए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नालकण्डे ने डाला अपने कोटे का पहला व पारी का अंतिम ओवर अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए थे और उमेश यादव का 1 ओवर शेष था । लेकिन गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल ने नालकण्डे को उनका पहला और मैच का अंतिम ओवर करवाया। गुजरात की ओर से गेंदबाज नूर अहमद ने 2 व मोहित शर्मा, ओमरजई, नालकण्डे,राशिद ,उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिए । गुजरात टाइटन्स ने फील्ड में कुछ कैच भी छोड़े जो उन्हें काफी महंगे पड़े । पंजाब किंग्स IPL में 6 बार 200 रन चेज करने वाली टीम बन चुकी है।


