पकड़ी गई लैपटॉप चोर ‘बबली’, पुलिस को ‘बंटी’ की तलाश
Mar 30, 2024, 11:11 IST
- इंटरव्यू लैटर दिखाकर पीजी में रहती, लड़कियों के लैपटॉप उठा बेच देती
- लगभग 15 लाख के लैपटॉप सहित बैंगलुरू में पकड़ी गई
वह धंधा है-लैपटॉप चोरी। वह पिछले लंबे समय से लैपटॉप चुराती है और यूज्ड लैपटॉप मार्केट में बेच देती है। लगभग 10 से 15 हजार रूपए में एक लैपटॉप बिकता है। ‘माल’ का अनुमान लगाने के साथ ही उसे उड़ाने से लेकर बेचने तक की योजना उसके पास रहती है। कुछ वैसे ही जैसे ‘बंटी और बबली’ की बबली के पास होती है। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे कई ‘बंटी’ भी है। अब उन्ही की तलाश है। वैसे जब इस महिला को पकड़ा गया तो उसके पास लगभग 15 लैपटॉप मिले।
कॉल लैटर बनाकर पीजी में पहुंचती : इसके बाद वे वह पीजी में एंट्री लेने के लिए अलग-अलग कंपनियों के कॉल लैटर बनाकर वहां रहने जाती। लगभग 15-20 दिन रहती और इस दौरान कई लैपटॉप पर हाथ साफ कर निकल जाती। माल बेचती और कई दिन अपने घर जाकर आराम से रहती। मामला ठंडा होने के बाद फिर बेंगलुरू के किसी नये पीजी में पहुंच जाती। लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ। छानबीन में एक जगह वह सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गई। इसके बाद पुलिस ने नजर रखनी शुरू की तो सारी कहानी सामने आ गई। 

