LOKSABHA ELECTIONS : 19 और 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों के मद्देनजर राज्य में कड़ी सख़्ती
 Mar 22, 2024, 15:16 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, BIKANER . इस बार लोकसभा चुनावों को लेकर कड़ी सख़्ती रहेगी। राजस्थान के पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमा सील होगी। अतिरिक्त नाके लगाकर हथियार बंद जवानों को तैनात किया जाएगा। पड़ोसी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी। राजस्थान पुलिस ने चुनाव की तैयारियों के तहत राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनी तैनात की हैं। साथ ही पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। 
 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने कहा कि राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरणों के तहत 19 और 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियार जमा कराने, अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की जब्ती के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 घंटे इसकी निगरानी की जा रही है। 
 पोर्टल ‘पोस्टल बड्डी’ तैयार निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में डाक मतपत्रों के लिए एक नया पोर्टल ’पोस्टल बड्डी’ तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से डाक मतपत्रों के लिए आवेदन से लेकर मतदान तक की पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकती है. इससे ’कोई भी मतदाता न छूटे’ के अभियान को सार्थक किया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर बताया कि इस पोर्टल के इस्तेमाल से अतिआवश्यक सेवाओं में जुटे कार्मिकों, होम वोटिंग के लिए पात्र बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में नियोजित मतदाताओं को दी जा रही पोस्टल बैलट सुविधा अधिक आसानी से प्राप्त हो सकेगी। 
 
                                            
 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने कहा कि राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरणों के तहत 19 और 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियार जमा कराने, अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की जब्ती के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 घंटे इसकी निगरानी की जा रही है। 
 

                                                