कोलायत पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Mar 28, 2024, 13:23 IST
RNE, BIKANER . लाखों रुपए बटोर कर शादी करवाने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। इस संबध में दो दुल्हनों सहित आधा दर्जन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
कोलायत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़ियाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था कि पूर्व नियोजित साज़िश के तहत लम्बाना निवासी अर्जनसिंह पुत्र प्रभूसिंह राजपूत, सीता, गीता,मखणसिंह,चेतनराम पुत्र शंकरराम मेघवाल नि. हाऊसिंह बोर्ड हनुमानगढ़ ओर दर्शन सिंह ने एकराय होकर प्रार्थी से तीन लाख रूपये लेकर प्रार्थी व प्रार्थी के भाई के साथ सीता व गीता से नाजायज विवाह करवा दिया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया और दोष साबित होने पर मक्खन सिंह और चेतनराम को अरेस्ट कर लिया।

कोलायत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़ियाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था कि पूर्व नियोजित साज़िश के तहत लम्बाना निवासी अर्जनसिंह पुत्र प्रभूसिंह राजपूत, सीता, गीता,मखणसिंह,चेतनराम पुत्र शंकरराम मेघवाल नि. हाऊसिंह बोर्ड हनुमानगढ़ ओर दर्शन सिंह ने एकराय होकर प्रार्थी से तीन लाख रूपये लेकर प्रार्थी व प्रार्थी के भाई के साथ सीता व गीता से नाजायज विवाह करवा दिया ।


