भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी जयपुर में चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित
Mar 31, 2024, 12:20 IST
RNE, STATE BUREAU प्रधानमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को राजस्थान में चुनावी प्रचार के लिए आयेंगे। वे इस दिन जयपुर ग्रामीण सीट के क्षेत्र कोटपूतली में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। जयपुर ग्रामीण सीट पर भाजपा की तरफ से राव राजेन्द्रसिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछली बार इस सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीते थे। जिनको पार्टी ने इस बार झोटवाड़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ाया, वे जीते भी। अभी वे राज्य सरकार में मंत्री है। उनकी जगह पर भाजपा ने इस बार राव राजेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है।


