पीबीएम अस्पताल चोर उचक्को की पनाहगाह बनता जा रहा
Feb 11, 2024, 14:00 IST
आरएनई,बीकानेर। संभाग का सबसे बड़ा पीबीएम हॉस्पिटल चोर उचक्को की पनाहगाह बनता जा रहा है । यहां हर दिन जेब तराशी की वारदाते हो रही है, दूसरी और पीबीएम परिसर से औसतन हर दिन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हो रही।
पीबीएम परिसर के जनाना अस्पताल के सामने खड़ी मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चोरी हो गई। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी सिकंदर अली की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपना मोटरसाइकिल पीबीएम अस्पताल के जनाना परिसर के सामने खड़ा किया था ।
वह अपने परिजन से मिलकर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल यथास्थान से नदारद मिली । पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर तकदीर शुरू कर दी है।



