बुधवार को जारी होगी अधिसूचना : 27 मार्च तक नामांकन, 28 मार्च को छंटनी, 30 तक नाम वापसी
Mar 19, 2024, 21:26 IST
- रविवार तथा राजपत्रित अवकाश को नहीं भरे जाएंगे फॉर्म
बीकानेर की जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। रविवार तथा राजपत्रित अवकाश को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
200 मीटर की परिधि में चुनावी रैली, जुलूस व सभा प्रतिबंधित : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना करना होगा। नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 200 मीटर परिधि में किसी प्रकार की रैली, जुलुस एवं जनसभा नहीं करेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थी के साथ 4 (कुल 05) व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति है। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की परीधि में 3 से अधिक वाहनों की अनुमति नहीं रहेगी। 

