Movie prime

राजस्थान के भरतपुर की घटना, हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, 03 आरोपी पुलिस हिरासत में

 
आरएनई,बीकानेर। 350 लोगों का एक साथ धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज़ मामला सामने यहां है। यहां ईसाई मिशनरी के 15 लोग साढ़े तीन सौ लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहे थे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और सभा के वीडियो बना लिए। दोनों पक्षों में छीना-झपटी हुई और भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला भरतपुर जिले की मथुरा गेट थाने का है। राजस्थान के भरतपुर की घटना,  हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, 03 आरोपी पुलिस हिरासत में ये है पूरा मामला विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि हमें पता लगा ईसाई मिशनरी की ओर से सोनार हवेली में धर्म परिवर्तन की कोशिश चल रही है। हम मौके पर पहुंचे तो वहां ईसाई धर्म की चंगेजी सभा चल रही थी। वहां 10 से 15 लोग थे, जो यह कह रहे थे कि ईसा-मसीह के पास सभी समस्याओं का हल है। ईसाई धर्म अपनाइए आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। राजस्थान के भरतपुर की घटना,  हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, 03 आरोपी पुलिस हिरासत में वह चाहे पैसे से संबंधित हो या बीमारी से संबंधित हो और ब्रह्मा, विष्णु, राम, हनुमान कुछ नहीं है। धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। हमने इसकी रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब हमने उनसे कहा कि हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी क्यों कर रहे हो तो, उसमें से कुछ महिलाएं खड़ी हुईं और फोन छीनने लगी। मारपीट करने की कोशिश की। विश्व हिंदू परिषद् के जिला मंत्री श्याम सुन्दर गुप्ता के अनुसार महिलाओं ने छीना-झपटी करते हुए फोन छीन लिए। राजस्थान के भरतपुर की घटना,  हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, 03 आरोपी पुलिस हिरासत में धर्म परिवर्तन करा रहे सरगना को पकड़ा जिला मंत्री श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि यहां कम से कम 350 लोग थे। हमें सूचना मिलने पर पहुंचे तो मालूम चला कि सभी को अलग-अलग तरीकों से बुलाया गया था। किसी को पैसे देकर तो किसी को बीमारी ठीक करने के बहाने। जब हमने यहां धर्म परिवर्तन करा रहे सरगना को पकड़ा तो उसने कहा कि हमें चंडीगढ़ से फंडिंग आती है। हम भी राजस्थान से है और हिंदू ही है। हमने यहां मौजूद लोगों से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें कोई बीमारी नहीं है। ऐसे में ये मामला सिर्फ और सिर्फ धर्म परिवर्तन का है। राजस्थान के भरतपुर की घटना,  हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, 03 आरोपी पुलिस हिरासत में