Movie prime

स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो कांग्रेस नेता व वायनाड से इस बार निर्वाचित हुए सांसद राहुल गांधी 12 जून को वायनाड का दौरा करेंगे। वे पिछला चुनाव भी केरल की इसी सीट से जीते थे। अमेठी से हार गए थे। राहुल गांधी इस बार वायनाड के साथ अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव जीते हैं। उनको एक सीट छोड़नी पड़ेगी। स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी इस पर विचार हुआ। सूत्र बताते हैं कि वायनाड सीट राहुल खाली करेंगे। 12 जून के अपने दौरे में राहुल वायनाड के स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलेंगे और उनका आभार ज्ञापन करेंगे। उनको शीघ्र ही इस बात का निर्णय करना है कि कौनसी सीट खाली करेंगे। इसलिए उनके वायनाड दौरे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे स्थानीय नेताओं, प्रबुद्धजनों, मतदाताओं से मिलकर आभार ज्ञापन करेंगे