Movie prime

मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की

 
** मानहानि मामले में बयान के लिए आये थे ** जूतों की सिलाई भी की राहुल ने RNE, National Bureau सुल्तानपुर के कोर्ट में पेशी के लिए आये नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वापसी के समय अचानक एक मोची की दुकान पर रुक गये और उससे बातें करने लगे। राहुल आज मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर के कोर्ट में बयान देने आए थे। ये मामला यहां के एक भाजपा पदाधिकारी ने दायर किया था। मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की कोर्ट से बयान देकर लौटते समय राहुल को सुल्तानपुर में सड़क किनारे एक मोची की दुकान दिख गई। उन्होंने अपना काफिला वहीं रुकवा लिया और उतरकर मोची की दुकान पर चले गये। मोची से उसके काम, उससे होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी ली। वे 30 मिनट मोची की दुकान पर बैठे रहे। मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की जूतों की सिलाई भी की इस दौरान राहुल ने मोची की दुकान पर मोची के बताये अनुसार जूतों की सिलाई भी की। जूतों की सिलाई करने के बाद उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की मोची की दुकान पर 30 मिनट रुके राहुल, पुराने जूतों की सिलाई भी की