टाइटन्स ने 3 विकेट से हराया
Apr 11, 2024, 15:37 IST
RNE, SPORTS DESK मैच नम्बर 24 RR VS GT जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया । गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी । राजस्थान ने 42 रन पर 2 विकेट खो दिए। संजू - पराग ने 130 रन जोड़े इसके बाद रियान पराग(76) व कप्तान संजू सैमसन (68*) के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी वजह से राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिद खान, उमेश यादव व मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली
कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी जवाब में गुजरात टाइटन्स के ओपनर्स साई सुदर्शन(35) व कप्तान गिल के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद वेड व अभिनव मनोहर के विकेट जल्दी गिर जाने से गुजरात का स्कोर 79-3 हो गया। इसके बाद विजय शंकर (16) का विकेट गिरा तब गुजरात का स्कोर 111-4 14 ओवर के बाद था । गिल उस समय क्रीज पर थे और गुजरात के नजरिए से मैच फंस गया था । यहां से 6 ओवर में 86 रन और गुजरात टाइटन्स को बनाने थे। 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे गिल और 72 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए।
राशिद-तेवतिया ने पलटा मैच इसके बाद राशिद के 11 गेंदों में 24 रन व तेवतिया के 11 गेंदों में 22 रन पर रन आउट हुए तब गुजरात को अंतिम गेंद में 2 रन की जरूरत थी । अंतिम गेंद पर राशिद खान ने चौका जड़ा और गुजरात ने 3 विकेट से मैच जीत लिया । राजस्थान ने इस सीजन में पहला मैच हारा।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाज कुलदीप सेन 3,आवेश खान 1 व युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवर में 8 रन दिए और बोल्ट के स्पेल के 2 ओवर बाकी होने के बावजूद कप्तान सेमसन द्वारा बोल्ट से ओवर न कराना आश्चर्यजनक जरूर रहा।
प्लेयर ऑफ द मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी राशिद खान को आलराऊंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियन्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का मैच नम्बर 25 खेला जायेगा। 
कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी जवाब में गुजरात टाइटन्स के ओपनर्स साई सुदर्शन(35) व कप्तान गिल के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद वेड व अभिनव मनोहर के विकेट जल्दी गिर जाने से गुजरात का स्कोर 79-3 हो गया। इसके बाद विजय शंकर (16) का विकेट गिरा तब गुजरात का स्कोर 111-4 14 ओवर के बाद था । गिल उस समय क्रीज पर थे और गुजरात के नजरिए से मैच फंस गया था । यहां से 6 ओवर में 86 रन और गुजरात टाइटन्स को बनाने थे। 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे गिल और 72 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए।
राशिद-तेवतिया ने पलटा मैच इसके बाद राशिद के 11 गेंदों में 24 रन व तेवतिया के 11 गेंदों में 22 रन पर रन आउट हुए तब गुजरात को अंतिम गेंद में 2 रन की जरूरत थी । अंतिम गेंद पर राशिद खान ने चौका जड़ा और गुजरात ने 3 विकेट से मैच जीत लिया । राजस्थान ने इस सीजन में पहला मैच हारा।
प्लेयर ऑफ द मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी राशिद खान को आलराऊंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियन्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का मैच नम्बर 25 खेला जायेगा। 

