चूरू जिले के तारानगर एसडीएम संदीप चौधरी को सस्पेंड किया
Feb 16, 2024, 21:14 IST
आरएनई, बीकानेर। तबादलों के दौर के बीच शुक्रवार को राजस्थान में एक एसडीएम को सस्पेंड करने की जानकारी भी सामने आई है।
चूरू जिले में तारानगर के एसडीएम संदीप चौधरी को सस्पेंड किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेा के मुताबिक निलंबित किये गए एसडीएम चौधरी का मुख्यालय कार्मिक विभाग, जयपुर किया गया है।







