आरोप : पहले पहुंचे लोगों को नजरअंदाज किया, जो मौजूद नहीं उन्हें पहले नंबर दिये
Mar 31, 2024, 12:16 IST
- मामले की जांच होगी: पूरे बीकानेर डिवीजन में टिकट खिड़कियों पर अधिकारियों की नजर
यहां यात्रियों ने इस बात पर हंगामा मचा दिया कि तड़के चार बजे कतार लगी। रेलवे अधिकारी ने टिकट खिड़की खुलने से पहले नंबरवार कूपन दे दिये। आरोप है कि पहले नंबर के कूपन उन लोगों को दे दिये जो वहां थे ही नहीं। आशंका जताई कि कहीं न कहीं टिकट दलालों से मिलीभगत हो सकती है।
शिकायत रजिस्टर नहीं देने पर बढ़ा आाक्रोश : कई आवेदकों ने टिकट में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत करने की बात कही। मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर से शिकायत रजिस्टर मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। बात ‘तू-तू, मैं-मैं’ तक पहुंच गई। कई लोगों ने फोन पर डीआरएम ऑफिस और रेलवे कंट्रोल तक शिकायत की। ऐसे मंे लोगों के दबाव के आगे शिकायत रजिस्टर दिया जिसमें राहुल हर्ष ने कई गवाहों की मौजूदगी में वाकये को दर्ज किया।
सीनियर डीसीएम करेंगे जांच : सीनियर डीसीएम महेशचंद जेवलिया का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। कोलायत में कॉमर्शियल स्टाफ नहीं है। टिकट की जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन मास्टर पर ही है। उन्होंने दलालों से मिलीभगत जैसी किसी भी आशंका से इनकार किया है। अलबत्ता यह जरूर कहा है, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर को भी बुलाया है। शिकायतकर्ता को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाएंगे। 

