Movie prime

आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग

 
RNE, BIKANER . बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने शुक्रवार सुबह कार्यबहिष्कार कर दिया। दो घंटे चले कार्यबहिष्कार के दौरान ये डॉक्टर आउटडोर, वार्ड आदि छोड़कर बाहर आ गए। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं पर डॉक्टर मौजूद रहे लेकिन चेतावनी दी है कि आज तो दो घंटे कार्यबहिष्कार किया है मांग नहीं मानी तो कल यानी 13 अप्रैल से संपूर्ण कार्यबहिष्कार किया जाएगा। आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग मामला यह है : दरअसल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कांवटिया हॉस्पिटल में एक महिला को प्रसव से मना करने पर बाहर सड़क पर डिलीवरी हो गई। ऐसे में सरकार ने रेजीडेंट डॉक्टर्स को सस्पेंड कर दिया। अब प्रदेशभर के रेजीडेंट डॉक्टर इस निर्णय आंदोलन पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी कार्यबहिष्कार किया है। आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग क्या कहते हैं रेजीडेंट डॉक्टर : बीकानेर में आरडीए के अध्यक्ष डा.अभिजीत यादव का कहना है कि जयपुर में जिन रेजीडेंट डॉक्टर्स को सस्पेंड किया गया, उन पर हुई कार्रवाई पूरी तरह भेदभावपूर्ण है। इसके विरोध में एसएमएस हॉस्पिटल के रेजीडेंट आंदोलनरत है मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में हमें भी आंदोलन में उतरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग आज दो घंटे कार्य बहिष्कार, कल संपूर्ण हड़ताल: एसएमएस के सस्पेंड डाक्टर्स को बहाल करने की मांग

FROM AROUND THE WEB