स्वीडन की कंपनी द्वारा बने इसी हथियार से यूक्रेनी सेना ने कई रूसी टैंकों को ध्वस्त किया
Mar 5, 2024, 15:42 IST
- झज्जर में बनेंगे रॉकेट लॉन्चर


- कार्ल गुस्ताफ एम-4 से पहले इसके तीन वैरिएंट आ चुके थे, जिनमें एम-1, एम-2 और एम-3 शामिल है। एम-3 का प्रोडक्शन पहले से ही भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हो रहा है।
- कार्ल गुस्ताफ 8.4 सेमी रिकॉइललेस राइफल का नाम कार्ल गुस्ताफ स्टैड्स गेवर्सफैक्टोरी के नाम पर रखा गया है, जिसने शुरुआत में इसे बनाया था।

