Movie prime

कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़

 
RNE, NETWORK. कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपना जाली पासपोर्ट पवन कुमार के नाम से बनवाया था। पुलिस की जांच में अब ये खुलासा हुआ है कि वह विदेश में पवन कुमार के नाम से अपनी पहचान छुपाकर रह रहा है। जाली दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के विरूद्ध कालू थाने में जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ करवाई गई है। कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ ये है एफआईआर कालू थानाधिकारी धर्मवीर सिंह की ओर से दर्ज़ करवाई गई एफआईआर में बताया है कि हिस्ट्रीसीटर बदमाश अपराधी रोहित गोदारा उर्फ रावतदास उर्फ रावताराम पुत्र संतदास जाति स्वामी निवासी कपुरीसर जो आजकल फरार चल रहा है उक्त रोहित गोदारा का पिता संतदास स्वामी अपने परिवार के तेजाना फांटा के पास चक एक बीएचएम पुलिस थाना लूनकरनससर मे ढाणी बनाकर रहता है तथा रोहित गोदारा वर्तमान मे पवन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया है। कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ रोहित गोदारा के विरूद्ध राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी (एन.आई.ए.) द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इसके विरूद्ध इन्टरपोल द्वारा भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। इस तरह से रोहित गोदारा के द्वारा फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया । मामले की जांच महाजन एसएचओ को सौंपी गई है। कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़ कालू थाने में रोहित गोदारा के विरूद्ध जालसाजी की एफआईआर दर्ज़