RPSC : महिला बाल विकास की सुपरवाइजर ज्योति ने एसआईपीएफ असि.डारेक्टर तक ऊंची उड़ान भरी
May 25, 2024, 21:03 IST
RNE, BIKANER . बीकानेर की ज्योति छंगाणी (व्यास) अब महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर नहीं कही जाएगी कल से वह राजस्थान राज्य बीमा एवं प्रावधानी निधि विभाग (एसआईपीएफ) की असिस्टेट डायरेक्टर होगी। इसके लिए जयपुर के एचसीएम रीपा मंे ट्रेनिंग के साथ ही प्रोबेशनरी ज्वाइनिंग होगी।
ज्योति हाल ही जारी हुए आरपीएससी 2021 के नतीजों में सफल घोषित हुई थी। इसके बाद अब सरकार ने नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिये हैं। इसी आदेश में एसआईपीएफ की असिस्टेंट डायरेक्टर बनाया गया है। एक सर्विस करने के साथ ही गृहिणी के तौर पर घर की जिम्मेदारियां निभाते और परिवार में स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद ज्योति ने अपने जुनून से यह लक्ष्य हासिल किया है।
आईजीएनपी के रिटायर्ड कर्मचारी मोहनलाल छंगाणी की बेटी और गणेश बिस्सा की पत्नी ज्योति का कहना है, परिवार में सासू मां सुशीला बिस्सा ने हमेशा सपोर्ट किया, खूब प्रोत्साहित किया।
इसे ज्योति के जुनून की जीत इसलिये कह सकते हैं क्योंकि उसने हिम्मत नहीं हारी। पहली और दूसरी बार सफलता नहीं मिल पाई तब भी वह पूरे जी-जान से जुटी रही और जीसरे अटेम्प्ट में सफलता ने उसके कदम चूमे। आज जब उसकी नियुक्ति का बुलावा आया है तो मां सरोजदेवी, भाई गौतम छंगाणी बहिन सहित सहित पूरा परिवार खुशी मना रहा है। गर्व से फूला नहीं समा रहा।





