Movie prime

BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर

 
Sep 16, 2024, 07:44 PM

धीरेंद्र आचार्य

RNE Nal-Bikaner.  बीकानेर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को एक और दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हादसे में नाल गांव निवासी महिला संतू कुम्हार की मौत हो गई वहीं उसका दो साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर बच्चे को जयपुर ले जाने की तैयारी चल रही है। नाल के उप सरपंच बीरबल सिंह सहित परिजन और गांववाले हॉस्पिटल पहुंचे है। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर दुखद बात यह है कि यह जिस महिला संतू की इस हादसे में मौत हुई है उसके पति प्रकाश और 08 साल की बेटी माया की तीन महीने पहले ही देशनोक जाते हुए पलाना के पास दुर्घटना में मौत हो गई। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर ऐसे में तीन महीने में पति-पत्नी, बेटी तीनों काल का ग्रास बन गये जबकि दो साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। इस परिवार में एक चार साल की छोटी बच्ची है। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर जाने, कहाँ, कैसे हुआ हादसा :  नाल थाना एचएम सरवन कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे जैसलमेर बाईपास ब्रिज के पास मोटरसाइकिल सवार संतु अपने जीजा के साथ बाइक पर कोलायत की तरफ जा रहे थे। साथ में 02 साल का बेटा बाबू भी था। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर इसी दौरान एक डंफर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे नाल निवासी 30 वर्षीय संतु पत्नी प्रकाश कुम्हार की मौत हो गई। दो साल के बेटा बाबू गंभीर रूप से घायल होगया। BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर गौरतलब है कि करीब 03 महीने पहले मृतका के पति प्रकाश की बाइक पर देशनोक जाते हुए पलाना में दुर्घना में मौत हो गई थी। उस वक्त साथ में चचेरा भाई और 08 साल की बेटी भी थी। तीनों की उस हादसे में मौत हो गई। यह भी पढ़े :  https://rudranewsexpress.in/accident-in-bikaner-three-dead/   BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर BIKANER : बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत, 02 साल का बेटा गंभीर