Movie prime

ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त

 
आरएनई, नेटवर्क। बिटकॉइन घोटाले में ईडी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त की है​। इस संपत्ति में राज कुंद्रा के इक्विटी शेयर से लेकर जुहू वाला फ्लैट और पुणे का बंगला है​। बिटकॉइन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर राज कुंद्रा से ईडी ने साल 2018 में पूछताछ की थी। इससे पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे, जिसमें उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त ईडी ने यह किया ट्वीट : ED ने ट्वीट किया कि रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ Raj Kundra की करीब 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है। PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत, राज कुंद्रा की इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसमें जुहू में स्थित फ्लैट भी शामिल है, जो अभी राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। राज कुंद्रा के नाम पर जो इक्विटी शेयर हैं, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त बिटकॉइन घोटाले में राज कुंद्रा से 2018 में हुई थी पूछताछ इससे पहले साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाला मामले में पूछताछ की थी। ईडी के एक अधिकारी ने तब बताया था कि ठाणे क्राइम ब्रांच में दर्ज केस के मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ की गई। तब अध‍िकारी ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की घोटाले में कोई भूमिका है या फिर वह पीड़‍ित हैं। लेकिन अब जिस तरह से संपत्त‍ि जब्‍त की गई है, राज कुंद्रा की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं। ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त ED Action in Bitcoin Fraud : श‍िल्पा शेट्टी का फ्लेट, कुंद्रा के शेयर सब जब्त