श्रीडूंगरगढ़ में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, बार बार मना करने पर भी नहीं माना आरोपी पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
Feb 28, 2024, 20:43 IST

आरएनई,बीकानेर। युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लंबे समय तक युवती का देहशोषण करता रहा। मामला श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक गांव का है। पीड़ित लड़की ने परिजनों को हकीकत बताई तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
ये है पूरा मामला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने बताया कि वह खेत में काश्त करता है और वहीं पर ढ़ाणी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। प्रार्थी ने बताया कि धीरदेसर चोटियान का रहने वाले आरोपी युवक का उसके घर पर आना जाना था। जिसके चलते उसकी सभी से जान पहचान थी।
उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहती है और पिता-पुत्र खेत में काम करने चले जाते है। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया ओर उसका वीडियो बना लिया।
जब पीड़िता आरोपी से परेशान हुई तो उसने घर पर बात बताई। जब प्रार्थी ने आरोपी से पुलिस में शिकायत करने का कहा तो आरोपी ने कहा कि वह प्रार्थी की बेटी का वीडियो वायरल करके उसे बदनाम कर देगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





