Movie prime

रानीबाजार ओवरब्रिज के नीचे की घटना, युवक बीकानेर के नजदीकी गांव का निवासी

 
आरएनई, बीकानेर। देर रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज चल रहा है। उसकी पहचान भी देर रात हो गई और परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए। रानीबाजार ओवरब्रिज के नीचे की घटना, युवक बीकानेर के नजदीकी गांव का निवासी ये है मामला: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात रानी बाजार ओवरब्रिज के नीचे एक युवक के ट्रेन से टकराकर चोटिल होने की सूचना पर कोटगेट पुलिस के श्यामलाल, जीआरपी के रणवीसिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंची। रानीबाजार ओवरब्रिज के नीचे की घटना, युवक बीकानेर के नजदीकी गांव का निवासी घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए सेवादारों को मौके पर बुलाया जिन्होंने इसे पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। छानबीन में सामने आया कि घायल युवक का नाम डूंगर पुत्र उदाराम है और बीकानेर के सींथल गांव का निवासी है। उसका एक पैर गंभीर रूप से चोटिल हुआ है। रानीबाजार ओवरब्रिज के नीचे की घटना, युवक बीकानेर के नजदीकी गांव का निवासी इन्होंने पहुंचाया हॉस्पिटल: रात्रि क़रीब 12ः30 बजे सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ख़ुशीराम, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर,आसुराम, लक्ष्मण सिंह आदि ने हॉस्पिटल पहुंचाया।  युवक के परिजन भी देर रात्रि अस्पताल पहुँच गए । युवक का एक पैर गंभीर दुर्घटनाग्रस्त हुवा है । इलाज चल रहा है। रानीबाजार ओवरब्रिज के नीचे की घटना, युवक बीकानेर के नजदीकी गांव का निवासी

FROM AROUND THE WEB