शिक्षा विभाग की पहल : खेल मैदान पर खिलाड़ियों को मतदान के लिये किया जागरूक
 Mar 29, 2024, 20:28 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर।  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न खेल मैदानों पर खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और अभिभावकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि इस दौरान मतदान की शपथ, नारों और ऐप जानकारी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बोड़ा ने बताया कि महारानी स्कूल के बास्केटबॉल ट्रैक पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अवनी कंवर ने शपथ दिलवाई। कोच नरेंद्र कसवां ने मतदान के लिए प्रेरित किया।  
  एमएम ग्राउंड के तीरंदाजी मैदान पर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल ठोलिया ने शपथ दिलवाई। कोच गणेश व्यास और अजय ठोलिया, शिक्षा विभाग के कोच राम कुमार पुरोहित ने मतदान जागरूकता के विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम हॉल ने बीकानेर वुशू संघ के कोच गणेश कुमार हर्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
 एमएम ग्राउंड के तीरंदाजी मैदान पर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल ठोलिया ने शपथ दिलवाई। कोच गणेश व्यास और अजय ठोलिया, शिक्षा विभाग के कोच राम कुमार पुरोहित ने मतदान जागरूकता के विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम हॉल ने बीकानेर वुशू संघ के कोच गणेश कुमार हर्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।  पटेल नगर स्थित टीएन टेनिस एकेडमी में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक मोहमद नईम और कैलाश प्रजापत ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलएल सागर शर्मा, भवरी देवी, भावना शर्मा सहित अभिभावक शामिल हुए। सैंट विवेकानंद स्कूल के खेल कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच निपुण गुप्ता ने ट्रेनी खिलाड़ी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
 पटेल नगर स्थित टीएन टेनिस एकेडमी में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक मोहमद नईम और कैलाश प्रजापत ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलएल सागर शर्मा, भवरी देवी, भावना शर्मा सहित अभिभावक शामिल हुए। सैंट विवेकानंद स्कूल के खेल कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच निपुण गुप्ता ने ट्रेनी खिलाड़ी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।  नो बैग डे पर वृहद स्तर पर होंगी गतिविधियां बोड़ा ने बताया की नो बैग डे के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
 नो बैग डे पर वृहद स्तर पर होंगी गतिविधियां बोड़ा ने बताया की नो बैग डे के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।  
 
                                             
  एमएम ग्राउंड के तीरंदाजी मैदान पर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल ठोलिया ने शपथ दिलवाई। कोच गणेश व्यास और अजय ठोलिया, शिक्षा विभाग के कोच राम कुमार पुरोहित ने मतदान जागरूकता के विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम हॉल ने बीकानेर वुशू संघ के कोच गणेश कुमार हर्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
 एमएम ग्राउंड के तीरंदाजी मैदान पर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल ठोलिया ने शपथ दिलवाई। कोच गणेश व्यास और अजय ठोलिया, शिक्षा विभाग के कोच राम कुमार पुरोहित ने मतदान जागरूकता के विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम हॉल ने बीकानेर वुशू संघ के कोच गणेश कुमार हर्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।  पटेल नगर स्थित टीएन टेनिस एकेडमी में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक मोहमद नईम और कैलाश प्रजापत ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलएल सागर शर्मा, भवरी देवी, भावना शर्मा सहित अभिभावक शामिल हुए। सैंट विवेकानंद स्कूल के खेल कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच निपुण गुप्ता ने ट्रेनी खिलाड़ी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
 पटेल नगर स्थित टीएन टेनिस एकेडमी में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक मोहमद नईम और कैलाश प्रजापत ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलएल सागर शर्मा, भवरी देवी, भावना शर्मा सहित अभिभावक शामिल हुए। सैंट विवेकानंद स्कूल के खेल कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच निपुण गुप्ता ने ट्रेनी खिलाड़ी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।  
 

 
                                                