4 टीमों के बीच 21 से शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले, 26 मई को फाइनल मुकाबला
May 19, 2024, 21:45 IST
RNE,SPORTS DESK शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराकर टॉप 4 में जगह बनाई और रविवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 66 और क्लासेन ने 42 रन बनाए।अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेऑफ में क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर व क्वालीफायर 2 व 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं।






