Movie prime

हाड़ौती के कद्दावर नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं

 
RNE, STATE BUREAU . कांग्रेस को लगातार राजस्थान में झटके दे रही भाजपा को भी अब कांग्रेस एक तकड़ा झटका देने में सफल होती दिख रही है। भाजपा को ये झटका उसके गढ़ हाड़ौती में मिलने की पूरी तैयारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाड़ौती के कद्दावर नेता व बड़े गुर्जर नेता प्रहलाद गुंजल कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। वे इस समय दिल्ली में है और कांग्रेस के आला नेताओं के संपर्क में है। हाड़ौती के कद्दावर नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं गुंजल पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे लोकसभा का टिकट भी चाहते थे। मगर उनकी व उनके समर्थकों की नहीं सुनी गई। गुंजल को विधानसभा चुनाव के समय भी ऐनवक्त शांति धारीवाल के सामने टिकट दिया गया मगर वो बहुत ही कम वोटों से चुनाव हारे। गुंजल की हाड़ौती की तीन लोक सभा सीटों के साथ टोंक सवाई माधोपुर में भी अच्छी पकड़ है। हाड़ौती के कद्दावर नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं वे 4 लोकसभा सीटों पर असरकारक हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के नेताओं गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट आदि निरंतर उनके संपर्क में थे। कांग्रेस ने इस विषय में पार्टी के आला नेताओं से भी बात की हुई है। कांग्रेस में यदि गुंजल आते हैं तो उनके पास हाड़ौती में बड़ा चेहरा हो जायेगा। उनको चुनाव भी लड़ाया जा सकता है। दिल्ली में सीईसी की बैठक के बाद इस विषय मे निर्णय हो सकता है। हाड़ौती के कद्दावर नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं हाड़ौती के कद्दावर नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं