Movie prime

पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजा

 
पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजा
आरएनई, बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के आगे लाचार हालत में बैठे साधु-से दिखने वाले बुजुर्ग को सेवादारों ने एंबुलेंस के जरिये अपना घर आश्रम भेजा। बुजुर्ग ने खुद का नाम विजय देशमुख ऊर्फ रमेश गिरी पुत्र नाना साहेब देशमुख, निवासी सांगली, वीटा, महाराष्ट्र का बताया है । पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजाअसहाय सेवा संस्था के राजकुमार खड़गावत ने बताया, एक बुजुर्ग साधु पीबीएम बच्चा अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर दोनों पैर दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिला था । सूचना मिलने पर एडवोकेट मुनीराम जैपाल , जेठाराम तंवर , इनायत , ताहिर, सोयेब आदि सेवादारों के साथ एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया। पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजा इसके साथ ही अपना घर आश्रम के राजू शर्मा को सूचना दी ऐसे में आश्रम से श्यामसुंदर, दानवीर,किशन आदि सेवादार एम्बुलेंस लेकर आये। असहाय बुजुर्ग को एंबुलेंस से अपना घर आश्रम ले गए। असहाय सेवा संस्थान और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादारों ने सहयोग किया। पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजा पीबीएम के आगे बैठे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय बुजुर्ग का इलाज करवा आश्रम भेजा