Movie prime

Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड

 
RNE Kolayat. कोलायात के बीठनोक गांव की रोही में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पता चला की युवक का इसी गांव में ससुराल है। वह पत्नी को वहां छोडकर निकला था और थोड़ी दूर आकर पेड़ से लटक कर जान दे दी। Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड कोलायत हैड कांस्टेबल दौलत राम के अनुसार गुडा निवासी ओमाराम ओड (32) मंगलवार को अपनी पत्नी को उसके पीहर कर्णपुरा, बीठनोक छोडने गया था। Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड पत्नी को छोडकर कर्णपुरा की रोही में एक पेड पर फंदा लगाकर ओमाराम ने अपनी जान दे दी। हालातों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोलायत थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड Kolayat News : गुड़ा गांव के युवक ने ससुराल बीठनोक की रोही में किया सुसाइड