Movie prime

मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला

 
आरएनई,बीकानेर। लड़की को बहलाकर घर से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में इस्तगासे की मार्फत मुक्ता प्रसाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामलापुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नृसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती क्षेत्र निवासी गौरीशंकर कुमावत पुत्र भतुराम जाति कुम्हार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया है कि गत 27 दिसंबर की रात्रि को उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर उससी मिली भगत कर देवकिशन, विनोद, रामेश्वर, विनय सावित्री भगत ने नगदी और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज का अनुसंधान शुरू कर दिया है। मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने से लाखों रुपए के आभूषण ओर नगदी चोरी करने का मामला