Movie prime

Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा

 

Aug 15, 2024, 05:18 PM

मधु आचार्य 'आशावादी'

RNE Network. Surat एक बार फिर गंभीर रेल दुर्घटना की खबर आई है। अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस टूटकर दो हिस्सों में बंट गई। एक कोच पटरी से उतर गया। गनीमत यह रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा घटना गुरुवार सुबह सूरत के सायन इलाके के गोठान रेलवे स्टेशन के पास हुई। यहाँ से गुजर रही अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो टुकड़ों में बंट गई। Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा इससे एक कोच पटरी से उतर गया। हजारों यात्री दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा सोशल मीडिया पर एक बयान में, रेलवे ने कहा, “ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे सुबह 8:50 बजे गोथानगाम यार्ड के पास अलग हो गए। Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा मरम्मत का काम चल रहा है और अलग हुए डिब्बों को प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया है। लूप लाइन के जरिए ट्रेनों को दूसरे रास्ते से निकाला जा रहा है।” Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा दरअसल दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 12932 थी, जो अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली एक लोकप्रिय डबल-डेकर सेवा है। इस घटना के कारण अहमदाबाद और मुंबई के बीच ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा Train accident : अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास टूटी, एक कोच पटरी से उतरा