Movie prime

DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी

 
RNE, NETWORK . राजस्थान में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया गनीमत यह रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसा अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक मदार के पास हुआ। DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी यहां से गुजर रही साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12548 पटरी से उतर गई। रात लगभग एक बजे हुए इस हादसे का धमाका जोरदार था और ट्रेन में सवार हजारों यात्री घबरा गए। DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी इंजन के साथ ही एक-एक कर चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। घबराहट के इस माहौल में ही आनन-फानन यात्रियों को निकालकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। इसके साथ ही इस रास्ते पर ट्रैफिक बंद हो गया और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हुए। लगभग सात घंटे चली मशक्कत के बाद सुबह इस रास्ते पर डाउन ट्रेन शुरू हुई। DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी

DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी

इतनी गाड़ियां रद्द :

रद्द रेल सेवाएं 1. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द। 2. गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 3. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 4. गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी 5. गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी इन गाड़ियों का रास्ता बदला : 1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) 2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी कारण स्पष्ट नहीं : इंजन सहित ट्रेन पटरी से उतरने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है। अनुमान यह भी जताया जा रहा है कि मालगाड़ी इसी पटरी पर या बगल की पटरी पर होने के बीच हादसे का कोई संबंध है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशिकिरण का कहना है, ट्रेक रेस्टोरेशन का कम चल रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है। DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी