पहली घटना 4:35 पर, दूसरी 4:47 पर
 Feb 19, 2024, 11:15 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर।  शहर में एक और यहां चोरी की वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा दूसरी और गंगाशहर थाना क्षेत्र में मात्र 12 मिनट में दो स्नेचिंग की वारदातें हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक महज़ 12 मिनट में राह चलती दो महिलाओं के गले से गहने तोड़ कर ले गए। घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। 
पहली घटना: समय 4:35 गंगाशहर थाना क्षेत्र में पहली घटना गणेश टेंट के पास हुई । चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र निवासी प्रिया सोनावत ने बताया कि वह अपने भाई के साथ रोड किनारे चल रही थी तो इस दौरान नकाबपोश तीन युवकों ने उनके पास आकर मोटरसाइकिल रोकी तथा गले में पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली और देखते-देखते आंखों से ओझल हो गए । उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे। 
दूसरी घटना: समय 4:47 गंगाशहर थाने में दूसरी घटना चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 पर हुई । पुलिस को दी रिपोर्ट में सगराम गोदारा की ओर से दी रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी मां के साथ रोड किनारे चल रहा था तो इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी मां के गले में पहना सोने का फुलडा तोड़ लिया और चंद मिनटों में फरार हो गए। 
 
 
 
                                            
पहली घटना: समय 4:35 गंगाशहर थाना क्षेत्र में पहली घटना गणेश टेंट के पास हुई । चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र निवासी प्रिया सोनावत ने बताया कि वह अपने भाई के साथ रोड किनारे चल रही थी तो इस दौरान नकाबपोश तीन युवकों ने उनके पास आकर मोटरसाइकिल रोकी तथा गले में पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली और देखते-देखते आंखों से ओझल हो गए । उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे। 
दूसरी घटना: समय 4:47 गंगाशहर थाने में दूसरी घटना चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 पर हुई । पुलिस को दी रिपोर्ट में सगराम गोदारा की ओर से दी रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी मां के साथ रोड किनारे चल रहा था तो इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी मां के गले में पहना सोने का फुलडा तोड़ लिया और चंद मिनटों में फरार हो गए। 
 
 

                                                