राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रज्ज्वल के विदेश जाने से पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया
May 24, 2024, 14:03 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले में घिरी भाजपा की तरफ से अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि उसे लाने में सहयोग के लिए केंद्र सरकार तैयार है। कर्नाटक में जेडीएस व भाजपा मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
जोशी ने कल कहा कि प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की एक प्रक्रिया है। उनका कहना था कि केंद्र उसे देश वापस लाने में सहयोग को तैयार है। कर्नाटक सरकार पर प्रहार करते हुए जोशी ने सवाल किया कि प्रज्ज्वल के विदेश भागने से पहले उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में क्यों नहीं लिया गया।






