यूएस क्रिकेट एकेडमी की जोधपुर में पांच मैचो की श्रृखला जारी
 Feb 17, 2024, 21:49 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर।  यूएस क्रिकेट एकेडमी जोधपुर आज पांच मैचो की श्रृखला आज तीसरे टी 20 मैच मे पहले खेलते हुए यूएस एकेडमी ने मात्र 63 रन ऑल आऊट हो गई डीएससीए की तरफ से श्रीकिसन ने चार व विनय आचार्य ने तीन विकेट लिए जबाब मे डीएससीए ने 4 विकेट पर 64 रन बना कर जीत हासिल कर ली जिसमे अमन व्यास ने 26 रन बनाए श्रीकिसन मैन ऑफ द मैच रहे। 
 चौथे टी 20 मैच मे यूएस एकेडमी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 93 रन बनाए जिसमे जिसमे हरमन 39 रन बनाए डीएससीए की तरफ से पवन व विनय ने 2-2 विकेट लिए 94 का टारगेट लेकर उतरी डेजर्ट शाईन किकेट एकेडमी ने 7 विकेट 94 रन बनाकर जीत हासिल कर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी पवन व्यास ने 31 नाबाद रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच रहे फाईनल समारोह मे मुख्य अतिथी सुरेन्द्र पुरोहित व उत्पल सैन प्रकाश चूरा थे। 
 
 
 
 
                                            
 चौथे टी 20 मैच मे यूएस एकेडमी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 93 रन बनाए जिसमे जिसमे हरमन 39 रन बनाए डीएससीए की तरफ से पवन व विनय ने 2-2 विकेट लिए 94 का टारगेट लेकर उतरी डेजर्ट शाईन किकेट एकेडमी ने 7 विकेट 94 रन बनाकर जीत हासिल कर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी पवन व्यास ने 31 नाबाद रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच रहे फाईनल समारोह मे मुख्य अतिथी सुरेन्द्र पुरोहित व उत्पल सैन प्रकाश चूरा थे। 
 
 
 
 

                                                