पश्चिमी विक्षोभ का असर, बीकानेर में झमाझम की संभावना
Mar 30, 2024, 11:43 IST
RNE, BIKANER . होली के बाद मौसम का मिजाज़ एकदम बदल गया है। राजस्थान में शुक्रवार शाम को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। जिसके चलते कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली। तिजारा-खैरथल जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5 बजे जमकर ओलावृष्टि हुई।
इस दौरान सड़कें भी सफेद नजर आई। भिवाड़ी में करीब 20 मिनट तक ओले गिरते रहे, जिससे रात के तामपान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 29 मार्च को कोटा, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा बताया कि 30 मार्च को भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश में रहेगा।
ऐसे में मौसम विभाग ने 30 मार्च को भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आगामी एक दो दिन में जयपुर और कोटा संभाग में अधिकतम पारा 38 से 40 डिग्री रहने की संभावना बताई है। जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।



