Bikaner : गंगाशहर में पनप रही झुग्गी बस्ती, मांस-मदिरा, बवाल से परेशानी
RNE Bikaner.
बीकानेर में झुग्गियों को समाप्त कर यहां रहने वालों को घर मुहैया करवाने प्रशासन ने बहुत बड़ा निर्णय लिया और चकगरबी इलाके में सभी का जमीन दे दिन। वहां मकान भी बन गए।
इसके बाद एक बार फिर शहर में जगह-जगह झुग्गियाँ फैलने लगी है। आरोप है इनमें से कई झुग्गियाँ ऐसे लोग बसा रहे हैं जिन्हें चकगरबी में जमीन अलोट हो गई।
गंगाशहर में झुग्गी के झगड़े से लोग परेशान :
ऐसी ही एक झुग्गी से गंगाशहर में हो रही परेशानी सामने आई है। यहां व्यापार नगर के एक ब्लॉक में रिहायशी मकानों के पास अवैध रूप् से झुग्गी डालकर रह रहे एक परिवार कॉलोनी निवासियों को परेशानी का कारण बना है।
क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी रह रहे इस परिवार को तत्कालीन कलक्टर ने चकगर्बी में जमीन भी आवंटित कर रखी है लेकिन उस जमीन पर नहीं रहकर सम्पत पैलेस, बिजलीघर के पीछे इस परिवार ने डेरा डाल रखा है।
व्यापार नगर में रहने वाली सुधा मालू सहित कई महिलाओं का कहना हाई कि अवैध रूप् से झोपड़ी डालकर रहने वाले इस परिवार से कॉलोनी में अशांति व असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है। यह परिवार शराब, मांस, मदिरा व अभक्ष्य सामग्री का उपयोग करता है। कॉलोनीवासियों के कहने पर शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा हंगामा करता है। इस परिवार के कारण संदिग्ध व्यक्ति व नशाखोरी करने वालों का भी जमघट रहता है।