Skip to main content

SMS Hospital : डॉ.सुशील भाटी नए सुपरिटेंडेंट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट एनओसी मामले में डॉ. शर्मा हटे

डॉ. भाटी ने एसएमएस के कार्यवाहक अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

RNE Jaipur.

एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ आचार्य, निश्चेतन डॉ. सुशील भाटी ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा और बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. भाटी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ हों ताकि राज्य एवं राज्य से बाहर से आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हों। इस अवसर पर एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

फर्जी तरीके से ऑर्गन ट्रांसप्लांट एनओसी का मामला : 

दरअसल राजस्थान में फर्जी तरीके से ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए एनओसी जारी करने के मामले में सरकार ने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा, हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा और स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के चेयरमैन डॉ. सुधीर भंडारी से इस्तीफे मांगे थे। इसके बाद इन डॉक्टरों ने अपने इस्तीफा भेज दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया था।

इस्तीफों के बाद नियुक्तियां : 

अब नए सिरे से इन पदों पर नियुक्ति दी है। सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी को SMS मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं डॉ. सुशील भाटी को SMS अस्पताल का कार्यवाहक अधीक्षक बनाया है। फर्जी तरीके से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में चल रही जांच में इन तीनों की भूमिका संदिग्ध आ रही थी। इसके आधार पर सरकार ने इनके इस्तीफे मांगे थे।