पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया
Feb 28, 2024, 21:05 IST
आरएनई,बीकानेर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पांचू से प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास 1.73 ग्राम अवैध स्मैक और 3020 रुपए नगदी बरामद हुईं।
पूछने पर आरोपी ने अपना नाम सीताराम पुत्र अर्जुन राम जाट बताया जो पांचू का निवासी है। पूछताछ से पता चला कि आरोपी स्मैक तस्करी का कार्य करता है तथा बरामद राशि स्मैक बेचकर ही उसने प्राप्त की है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।





