
एसओजी ने भीनमाल से फोटो स्टूडियो संचालक को पकड़ा, प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी आधार कार्ड से जुड़ा है ये मामला
RNE Network.
एसओजी लगातार अपने इन्वेस्टिगेशन के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वालों के नेटवर्क तक पहुंचने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है। एसओजी प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कराने वाले पूरे नेटवर्क को खत्म करने की मुहिम पर है।एसओजी की टीम ने रविवार शाम को भीनमाल में दबिश देकर एक फोटो स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी आधार कार्ड से जुड़ा बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि स्टूडियो संचालक महेंद्र ने आधार कार्ड एडिट कर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर आधार कार्ड बनाये गये। इस मामले में एसओजी टीम ने एक युवक को पकड़ा है।