Movie prime

सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले

 
RNE, NETWORK . राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीएम आवास में जनता के साथ होली खेली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाई। कार्यकर्ताओं-आमजनों ने भी सीएम के गालों को रंगा। होती की मस्ती ऐसी छाई कि मुख्यमंत्री ने सभी के साथ ठुमके भी लगाए। सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले इस दौरान उनकी पत्नी गीता शर्मा भी साथ रही। होली की मस्ती सीएम पर कुछ यूं चढ़ी कि मंच पर सबके सामने पत्नी गीता पर गुलाल की बौछार करने लगे। वे सकुचाती हुई नजर आई और उनकी इस सकुचाहट पर सीएम भजनलाल खिलखिलाते दिखे। सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले अर्जुनराम ने कार्यकर्ताओं के लिए पकौड़े तले : सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले केन्द्रीय कानून मंत्री, बीकानेर के सांसद और चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल अपने भजनों, वाणियों और लोकगीतों के लिए प्रसिद्ध हैं। ऐसे में होली पर उनका यह हुनर तो दिखना ही था चौंकाने वाला रूप दिखा ‘हलवाई’ का। दरअसल मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलते हुए पंचशती सर्किल पहुंचे। सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले यहां भाजपा नेता एवं लोकसभा संयोजक डा.सत्यप्रकाश आचार्य, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य, वरूण आचार्य आदि की मनुहार पर होली खेलने रूके। इसी से सटती दुकान पर पकौड़े तले जा रहे थे। ऐसे में मेघवाल ने खुद कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले। परोसे और होली की बधाइयां दीं। सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले सीएम भजनलाल ने की पत्नी संग मस्ती, अर्जुनराम ने पकौड़े तले

FROM AROUND THE WEB