Skip to main content

मनमोहन सिंह के स्थान पर सोनिया गांधी का नामांकन, सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचकर करेंगी नामांकन दाखिल

आरएनई,बीकानेर। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्थान पर अब कांग्रेस सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनेंगी। इसके लिए वे आज सुबह 9 बजे जयपुर पहुंच रही हैं। करीब 11 बजे विधानसभा पहुंचकर वे नामांकन दाखिल करेंगी।

एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता

सोनिया गांधी कुछ ही देर में जयपुर एयरपोर्ट आने वाली हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्मंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेसी नेता उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

हमारे लिए गर्व की बात

सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज सोनिया गांधी नामांकन भरने के लिए जयपुर आ रही है। उनका राजस्थान से नामांकन भरना हम सबके लिए गर्व की बात है।

राजस्थान में आती हैं 10 राज्यसभा सीटें

राजस्थान में 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिनमें नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विधानसभा में संख्या बल के बहुमत के हिसाब से इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जानी तय है। राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटें आती हैं। इनमें से 6 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी के सांसद हैं। हालांकि कांग्रेस के टिकट पर बाहरी व्यक्तियों को सांसद बनाए जाने का मुद्दा हर बार उठता है, लेकिन सोनिया गांधी के नाम पर किसी को आपत्ति नहीं है।

गहलोत के आवास पर हुई बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी आज ही दिल्ली लौट जाएंगी। इससे पहले मंगलवार को सोनिया गांधी के स्वागत कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई थी।

राजस्थान सबसे सुरक्षित राज्य

सोनिया के स्वागत करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक मंगलवार को ही जयपुर बुला लिए गए थे। उधर, सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव सभी कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ से भेजा गया था। लेकिन, राजस्थान उनमें सबसे सुरक्षित है।