आजम खान को कोर्ट ने 10 साल की सजा व 14 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई
May 31, 2024, 09:03 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . यूपी के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब एक अन्य मामले में कोर्ट ने उनको सजा सुनाई है और जुर्माना लगाया है।
डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के केस में उनको लखनऊ की एक अदालत ने 10 साल की सजा व 14 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। उनके खिलाफ बस्ती खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी और मारपीट के 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। उन मामलों में यह सजा सुनाई गई है।





