PBM Hospital : डॉ.संजय कोचर का कार्यकाल पूरा, डा.सुरेन्द्र वर्मा बने एचओडी
- SP Medical College : Dr. Surendra Verma HOD Medicine
- Bikaner : डॉक्टर सुरेन्द्र वर्मा को पीबीएम हॉस्पिटल में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- पीबीएम हॉस्पिटल: अतिरिक्त प्राचार्य डा.अनिता पारीक ने जारी किया आदेश
RNE Bikaner.
सरदार पटेल मेडिकलक कॉलेज में मरीजों की संख्या और काम के लिहाज से सबसे बड़े डिपार्टमेंट माने जाने वाले मेडिसिनि विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है।
इस विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी अब सीनियर प्रोफेसर डा.सुरेन्द्र वर्मा को दी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी सीनियर प्रोफेसर डा.संजय कोचर के पास थी। मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डा.अनिता पारीक ने बुधवार को यह आदेश जारी किये हैं।
इसलिये बदलते हैं विभागाध्यक्ष:
दरअसल मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट में रोटेशन के हिसाब से विभागाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया है। यहां सबसे सीनियर डॉक्टर या प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष बनाया जाता है। एक बार में विभागाध्यक्ष बनने के बाद वह दो साल तक इसी पद पर काम करते हैं।
इसके बाद सीनियरिटी के लिहाज से अगले नंबर वाले डॉक्टर को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जताी है। इसी लिहाज से अब दो साल तक डा.सुरेन्द्र वर्मा मेडिसिन विभागाध्यक्ष रहेंगे।