Skip to main content

SP Medical College : रेजीडेंट डॉक्टर्स की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी प्रिंसिपल डा.गुंजन सोनी से मिली

RNE Bikaner.

बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन चुनाव में डा.सचिन देसाई अध्यक्ष चुने गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.सचिन और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने शनिवार को प्राचार्य डा.गुंजन सोनी से भेंट की। डा.सोनी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अच्छे कार्यकाल की कामना की।

कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में 08 वोट से जीते डा.सचिन देसाई:

एसपी मेडिकल कॉलेज रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव में इस बार कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला हो गया। इस चुनाव में विजेता डा.सचिन देसाई ने 174 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डा.रामनिवास ने 166 वोट लिये। ऐसे में सचिन 08 वोटों से जीते। तीसरे नंबर पर रहे डा.पवन सारस्वत ने 102 वोट लिये।

यह बोले डॉक्टर सोनी :

डॉ. गुंजन सोनी ने इस अवसर पर कहा, डॉ. सचिन और उनकी टीम के उत्साह और समर्पण से रेजीडेंट डॉक्टर्स के हितों को और मजबूती मिलेगी। मुझे विश्वास है कि वे कॉलेज और अस्पताल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सचिन ने प्राचार्य डॉ. सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी टीम रेजीडेंट डॉक्टर्स के कल्याण और मेडिकल कॉलेज की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.अभिजीत भी मौजूद रहे।